पछुआ की ताल
पर शालवनों के बीच
नर्तन करता
उतरता है छत्रधारी बीज सखुए का
दूर पहाड़ों
की चोटी पर
नाचता है
ढलता लाल-लाल सूरज
गोल-गोल
घूमता है
मैग्नोलिया
प्वाइंट से आगे
बीच की घाटी
में अंधियारा पसरने से पहले
एक दर्दभरी
आवाज गूंजती है मैग्नोलिया की
ठिठक जाते
हैं शालवन
रुक जाती है
कोयल की कल-कल छल-छल धारा
पंछियों की
चहचहाहट बन्द है
सैलानी
सशंकित
'कहाँ हो तुम गौरांग सुन्दरी!'
तभी दूसरी
आवाज़ ढूंढ़ती है
शालवनों से
शैले तक गूँजती है
वादियों में
वंशी की टेर
महुए के
नीचे बैठा है युवा वनवासी
कंथे पर
तीर-धनुष
होठों पर
वंशी
युगों से
पुकारता अपनी सात समन्दर पार की प्रेयसी को
अंधियारा
पसरता है घनेरे जंगल में
रजनी का
अनन्त साम्राज्य
नक्षत्रों
के आलोक में
जुगनुओं के
उजास में
होता है दो
विरही आत्माओं का मिलन
वनदेवी
वन-पुष्पार्घ्य बरसाती
है झरते हैं हरसिंगार और पलाश
मह-मह महकता
है महुए का पेड़
दूर कहीं
घाटियों में गूँजती है
मांदल की
थाप और
करमा का
आदिम समवेत स्वर
शालवन झूमता
है
कोयल की
कल-कल छल-छल धारा का
नर्तन होता
है लोअर घाघरी मे
एक नया
संसार रचता है स्रष्टा
सूरज ढलने
के बाद
मैग्नोलिया
प्वाइंट से आगे -------
***Rajeev
Kumar Singh***
No comments:
Post a Comment