Tuesday, September 01, 2015

ज़िंदगी




1
बिजली के तारों पर,
ऊँचे अटकी, फड़फड़ाती,
फटी पतंग होती है,
ज़िंदगी,
शीत, घाम, मेह सहती
ख़त्म हो जाती है।
2
चक्रवर्ती गणित का
सबसे कठिन सवाल
होती है ज़िंदगी,
हल करने में ही
निकल जाती है
पूरी ज़िन्दगी। 

संजीव ठाकुर

No comments:

Post a Comment